
दुबई
इंडिया वर्सेस पाकिस्तान अंडर-19 एशिया कप 2025 का फाइनल आज दुबई में खेला जा रहा है। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज समीर मिन्हास ने भारत के खिलाफ खिताबी मुकाबले में शतक जड़ा। यह सेंचुरी उनकी 71 गेंदों में आई। समीर मिन्हास का यह इस अंडर-19 एशिया कप में उनका दूसरा शतक है।भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। पाकिस्तान की तूफानी शुरुआत पर लगाम हेनिल पटेल ने चौथे ओवर में हमजा जहूर (18) को आउट करके लगाई। इसके बाद समीर मिन्हास और उस्मान खान ने 92 रनों की साझेदारी की। इस पार्टनरशिप को खिलन पटेल ने तोड़ा। समीर मिन्हास का खतरा अभी भी क्रीज पर है।
खिलान पटेल ने अहमद हुसैन को 56 के निजी स्कोर पर आउट पाकिस्तान को तीसरा झटका दे दिया है। हालांकि समीर मिन्हास का तूफान जारी है। वह 150 रन के करीब हैं। 32 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 225 रन हो गया है। अहमद हुसैन और समीर मिन्हास के बीच तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी हो गई है। समीर अब 124 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं। उनका स्ट्राइक रेट लगभग 150 का है।
समीर मिन्हास का शतक! पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज समीर मिन्हास ने भारत के खिलाफ फाइनल में 71 गेंदों में शतक जड़ा। यह शतक उन्हें लंबे समय तक याद रहने वाला है। वह अभी तक 12 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के लगा चुके हैं। 29 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 193 रन है। मिन्हास और हुसैन के बीच तीसरे विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी हो गई है। 27 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 174 रन है। पाकिस्तान का प्रोजेक्टेड स्कोर 324 का दिखा रहा है।
समीर मिन्हास ने शतक की ओर कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है। वह 58 गेंदों पर 86 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं। वह भारतीय गेंदबाजों को पूरी तरह से डोमिनेट कर रहे हैं। खिलन पटेल ने 17वें ओवर में उस्मान खान को आउट कर अपनी गलती को सुधारा, भारत को दूसरी विकेट मिल गई है, मगर समीर मिन्हास का खतरा अभी भी क्रीज पर मौजूद है। खिलन पटेल ने छोड़ा उस्मान खान का कैच! 15वें ओवर में खिलन ने अपनी ही गेंद पर कैच छोड़ पाकिस्तान के बल्लेबाज को जीवनदान दिया है। यह कहीं भारत पर भारी ना पड़ जाए। 15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 111/1
समीर मिन्हास की तूफानी फिफ्टी के दम पर पाकिस्तान का स्कोर 100 के पार पहुंच गया है। 14 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 110 रन है। समीर मिन्हास 35 गेंदों पर 55 रन बनाकर खेल रहे हैं। वहीं उस्मान खान 32 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। भारत को जल्द दूसरा विकेट चटकाना होगा, नहीं तो यह जोड़ी मैच को भारत की गिरफ्त से दूर ले जाएगी।



