भोपाल
स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स मध्यप्रदेश ने 3 अक्टूबर को अयोध्या उत्तर प्रदेश से दुर्लभ कछुओं की तस्करी में लिप्त फरार आरोपी अभिषेक उर्फ राजा विश्वास को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी 30 सितंबर को क्षेत्रीय इकाई राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) भोपाल तथा जोनल इकाई राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) इंदौर एवं स्टेट टाइगर स्ट्राइक फोर्स मध्यप्रदेश के द्वारा दुर्लभ प्रजाति के वन्यप्राणी (इंडियन टेन्ट टर्टल) का यशवंतपुर सुपर फास्ट एक्सप्रेस (12540) से अवैध परिवहन के प्रकरण में कार्यवाही के दौरान इटारसी जंक्शन से भागने में सफल हो गया था।
आरोपियों के पास से 282 नग कये (इंडियन टेन्ट टर्टल) (जीवित 280. मृत 02) जप्त किये गये थे। आरोपियों के विरुद्ध वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 की धारा 9, 39, 48ए 49, 49वी 51. एवं 57 के अंतर्गत प्रकरण क्रमांक 237/11 30 सितंबर को पंजीबद्ध किया गया था। आरोपी अभिषेक उर्फ राजा विश्वास लखनऊ उत्तर प्रदेश से कछुओं की तस्करी देश के अन्य शहरों कोलकाता, चेन्नई तक करता था। आरोपी को माननीय विशेष न्यायालय नर्मदापुरम में प्रस्तुत कर अग्रिम विवेचना के लिये 7 अक्टूबर तक फॉरेस्ट रिमाण्ड पर लिया गया है। प्रकरण में विवेचना जारी है।