रायपुर
पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के 25 सितंबर को रायपुर आने की संभावना है, यहां वे एक सार्वजनिक कार्यक्रम में आ रहे। लेकिन संभावना जताई जा रही है कि वे पार्टी कार्यकतार्ओं के साथ संवाद कर सकते हैं।
उल्लेखनीय हैं कि मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, राजस्थान व तेलंगाना में इसी वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। इन राज्यों में सपा पिछले कई वर्षों से चुनाव लड़ती आ रही है और सबसे कमजोर छत्तीसगढ़ में है इसलिए सपा अध्यक्ष इस बार छत्तीसगढ़ को मजबूत करने के लिए अपना चुनावी अभियान भी यहां से शुरू करेंगे। सपा ने राज्य बनने के बाद वर्ष 2003 में हुए पहले चुनाव में 90 सीटों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा की 52 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे। तब उसे 1.57 प्रतिशत मत मिले थे। वर्ष 2018 के चुनाव में सपा ने 17 सीटों पर चुनाव लड़ा और उसे एक प्रतिशत से भी कम मत मिले।