भोपाल
बरतउल्ला विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 26 सितंबर को होगा। दीक्षांत समारोह में 191 विद्यार्थियों को राज्यपाल मंगुभाई पटेल द्वारा डिग्री एवं मेडल प्रदान किए जाएंगे। समारोह में यूजी-पीजी के कुल 27 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल मिलेंगे। इसमें 23 छात्राएं एवं 4 छात्र शामिल हैं। कार्यक्रम मिंटो हाल में आयोजित किया जाएगा।
दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में पास आउट होने वाले विद्यार्थियों को डिग्री एवं मेडल दिए जाएंगे। बीयू का 85 फीसदी गोल्ड छात्राओं में नाम रहा। जिस पर कार्यपरिषद की बैठक ने मोहर लगा दी है। बैठक में दीक्षांत समारोह सहित विभिन्न मुद्दों को मंजूरी दी गई। ईसी ने विवि के चिकित्सा केन्द्र में कार्यरत अंशकालीन चिकित्सकों की सेवा अवधि बढ़ाने पर मोहर लगाई। वहीं, कई मामलों को अगली बैठक में रखने के निर्देश दिए।
यह कार्यक्रम 26 सितंबर को मिंटो हाल में मंगलवार को सुबह 10 बजे आयोजित किया जाएगा। इसमें विश्वविद्यालय के कुलपति एसके जैन, रजिस्ट्रार आईके मंसूरी सहित फैकल्टी एवं विद्यार्थी शामिल होंगे। वहीं, विवि के चिकित्सा केन्द्र के चिकित्सकों की सेवा अवधि 24 जून 2023 को समाप्त हो चुकी है। यहां पदस्थ दो एमबीबीएस अंशकालीन चिकित्सकों की सेवा अवधि बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया, इसे ईसी ने मंजूर कर लिया।
बीएससी बीएड और बीए कोर्स होंगे शुरू
ईसी के अध्यक्ष और कुलपति प्रो. सुरेश कुमार जैन द्वारा क्षेत्रीय शिक्षा संस्थान महाविद्यालय द्वारा प्रस्तावित और एनसीटीई द्वारा स्वीकृत चार वर्षीय एकीकृत शिक्षा कार्यक्रम के तहत बीएससीबीएड और बीएबीएड कोर्सों को शुरू करने के लिए ईसी के समक्ष प्रस्ताव रखा गया। ईसी ने इसे मंजूर कर लिया, यह दोनों कोर्स अगले सत्र से शुरू किए जाएंगे।
यह मेडल इनके नाम
विधि विभाग की डीन प्रो. मोना पुरोहित केके शुक्ला मेमोरियल गोल्डमेडल अंकित उपाध्याय को देंगी। इसी तरह स्व. शिवनारायण सूर्यवंशी स्मृति गोल्डमेडल पुष्पांजलि बघेले को दिया जाएगा। सीताराम जिंदल फाउंडेशन न्यू दिल्ली द्वारा इंजीनियरिंग में सतेंद्र तिवारी, एमबीए में अवनी जैन और फार्मेसी में अभिलाषा कुमार को दिया जाएगा।
यूजी में गोल्ड मेडल
मैनेजमेंट-समृद्धि राजौरिया, लॉ-अंकित उपाध्याय, इंजीनियरिंग-पुष्पांजलि बघेले, टेक्नोलॉजी-अभिलाषा कुमारी, फिजिकल एजुकेशन-बृजबाला दांगी, आर्ट एंड सोशल साइंस- प्रितिका दुबे, कामर्स-निवेदिता कुलश्रेष्ठ, साइंस एंड लाइफ साइंस-प्रियंका सोनी, एजुकेशन-थानेशा एय्यैर, होमसाइंस-पूजा मौर्य, पीजी में गोल्ड, आर्ट-बतुल अजर रिजवी, कामर्स-अफरोज शाह, एजुकेशन-शिवानी तिवारी, होमसाइंस-रोहिनी चैरसिया, लॉ-शैफाली ठाकुर, लाइफ साइंस-सना खाना, मैनेजमेंट-अवनी जैन, साइंस-श्रद्धा बदरेचा, सोशल साइंस-वीना जैन और प्रीति बाला, इंजीनियरिंग-नितिका पांडेय, टेक्नोलॉजी-पूजा गुप्ता, फिजिकल एजुकेशन-अंजलि पटेल।