नई दिल्ली
पिछले कुछ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले स्मृति चिह्न और गिफ्ट को नीलाम किया जा रहा है। इससे पहले राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (एनजीएमए) में ये सभी गिफ्ट प्रदर्शनी के लिए रखे गए हैं। अहम बात है कि नीलामी में 100 रुपये मूल्य की वस्तुओं से लेकर 64 लाख रुपये मूल्य की पेंटिंग तक शामिल हैं।
31 अक्टूबर तक मौका: केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अनेक मौकों पर मिले स्मृति चिह्नों और उपहारों की नीलामी शुरू है। इनमें गुजरात के मोढेरा में सूर्य मंदिर और चित्तौड़गढ़ के विजय स्तंभ की प्रतिकृतियां और वाराणसी के एक घाट की पेंटिंग भी शामिल हैं। यह ई-नीलामी 31 अक्टूबर को समाप्त होगी। संस्कृति मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि नीलामी में 100 रुपये मूल्य की वस्तुओं से लेकर 64 लाख रुपये मूल्य की परेश मैती की पेंटिंग तक शामिल हैं।
बता दें कि यह नीलामी की शृंखला का 5वां एडिशन है, जिसमें से पहला जनवरी 2019 में आयोजित किया गया था। पिछले चार एडिशन में 7000 से अधिक वस्तुओं को ई-नीलामी में रखा गया है और इस बार ई-नीलामी के लिए 912 वस्तुएं हैं।
प्रोसेस क्या है
आप नीलामी में हिस्सा लेना चाहते हैं तो https://pmmementos.gov.in/#/ लिंक पर क्लिक करें। इस लिंक पर रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको स्क्रीन पर नीलाम हो रहे सभी सामान दिख जाएंगे। जिस पर भी क्लिक करेंगे, उसकी कीमत समेत अन्य जानकारियां सामने आ जाएंगी। इसके बाद आप नीलामी के लिए बोली लगा सकते हैं।