भोपाल
उच्च शिक्षा विभाग के 600 से अधिक नियमित सहायक प्राध्यापकों की परिवीक्षा अवधि 19 वर्षों बाद भी समाप्त नहीं हो सकी है। अब इसको लेकर सहायक प्राध्यापक आंदोलन की तैयारी में हैं। उनका कहना है कि लगभग हर फोरम पर और जन प्रतिनिधियों के समक्ष आवेदन-निवेदन कर चुके हैं, लेकिन आश्वासन के अलावा कोई ठोस सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई है।
नियमित सहायक प्राध्यापक संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि हाल ही में उच्च शिक्षा विभाग 2009 के कनिष्ठ सहायक प्राध्यापकों के समयमान वेतनमान आदेश जारी कर चूका है, लेकिन 2003 के विज्ञापन से नियुक्त योग्य और वरिष्ठ सहायक प्राध्यापकों को अज्ञात कारणों से समयमान वेतनमान, पुरानी पेंशन लाभ और कुछ के परिवीक्षा अवधी समाप्ति आदेश आज दिनांक तक जारी नहीं किए गए हैं। विभाग द्वारा वरिष्ठ को छोड़कर कनिष्ठ को पदोन्नत किया जा रहा है। इससे प्राध्यापकों में गंभीर असमानता उत्पन्न हो रही है।