विदेश

पाकिस्तानी आवाम पर फिर से गिरा महंगाई बम, पेट्रोल 331, डीजल 329! तेल के दाम फिर बढ़े

कराची
पाकिस्तान में जनता पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद भी महंगाई का बढ़ना नहीं रुक रहा है। सरकार ने पेट्रोल की कीमतों में 26.2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। वहीं, हाई स्पीड डीजल (HSD) की कीमतों में 17.34 रुपए प्रति लीटर बढ़ोतरी की गई है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, 'इंटरनेशनल मार्केट में पेट्रोलियम की बढ़ती कीमतों के कारण सरकार ने उपभोक्ताओं के लिए मौजूदा कीमतों में संशोधन करने का फैसला किया है।'

कीमतों में बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल डीजल के दाम अपने ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गए। कीमतों के बढ़ने के बाद पेट्रोल की कीमत 331.38 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं डीजल की कीमत 329.18 रुपए प्रति लीटर है। 15-16 सितंबर की आधी रात के बाद से कीमतें लागू हो गई हैं। यानी आवाम पर महंगाई का यह बम तब गिराया गया जब वह सो रही थी। कुछ दिनों पहले कार्यवाहक सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को मंजूरी दी थी, जिससे देश के इतिहास में पहली बार यह 300 के आंकड़े को पार कर गया।

जनता पर महंगाई की मार
पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी पीटीआई ने कीमतों की बढ़ोतरी पर तंज कसा। पीटीआई ने एक वीडियो में पेट्रोल की कीमतों के साथ पूर्व विदेश मंत्री बिलावल का वह बयान चलाया, जिसमें वह कह रहे हैं 'वेलकम टू पुराना पाकिस्तान।' आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के नागरिकों पर यह एक नया बोझ है। पाकिस्तान में पहले ही महंगाई, डॉलर की कीमतों में बढ़ोतरी, महंगा बिजली बिल और खाने पीने की चीजों के बढ़े हुए दाम से जनता परेशान है। पाकिस्तान में मिट्टी के तेल और लाइट डीजल ऑयल (LDO) की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई है। डीजल जहां गाड़ियों औक कृषि के क्षेत्र में इस्तेमाल होता है तो वहीं मिट्टी का तेल खाना पकाने में होता। पाकिस्तानी सेना भी मिट्टी तेल का बड़ा इस्तेमाल करती है।

बेरोजगारी बढ़ने का अनुमान
पाकिस्तान में इस साल बेरोजगार लोगों की संख्या 56 लाख तक पहुंचने का अनुमान है। साल 2021 के बाद इसमें 15 लाख की वृद्धि होगी। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) की रिपोर्ट के हवाले से बताया गया कि कोविड-19 के बाद से अभी तक पाकिस्तान का श्रम बाजार उबर नहीं पाया है। वहीं, महिलाओं की बेरोजगारी दर 11.1 फीसदी होने का अनुमान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button