राजनीतिक

MP Election 2023 : एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक, 87% बीजेपी उम्मीदवार ‘करोड़पति’ …

भोपाल

 मध्यप्रदेश विधान सभा चुनाव 2023 को लेकर एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) का एक विश्लेषण सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि इस बार के चुनाव में किस पार्टी के कितने उम्मीदवार सबसे ज्यादा धनवान हैं और किस पार्टी कितने उम्मीदवार सबसे ज्यादा दागी हैं. एडीआर ने यह विश्लेषण मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ने वाले 2 हजार 534 उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किए गए शपथ पत्रों के आधार पर किया है. आइए जानते हैं क्या कुछ निकलकर आया है ADR की रिपोर्ट में?

 

किस पार्टी के कितने उम्मीदवारों का विश्लेषण हुआ?

एडीआर ने विधान सभा चुनाव 2023 को लेकर 2 हजार 534 उम्मीदवारों द्वारा दाखिल किए गए शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है. इन प्रत्याशियों में से 711 राष्ट्रीय दलों, 103 राज्य स्तरीय दलों, 553 पंजीकृत गैर-मान्यता प्राप्त दलों से जुड़े हुए हैं जबकि 1 हजार 167 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.

2534 उम्मीदवारों में से कांग्रेस 230, बीजेपी के 230, बीएसपी (बहुजन समाज पार्टी) के 181, सपा (समाजवादी पार्टी) के 71, आम आदमी पार्टी (AAP) के 66, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के 37, सीपीआई के 9, सीपीएम के 4, एआईएमआईएम के 4, अन्य के 535 और निर्दलीय 1167 उम्मीदवार शामिल थे.

किस पार्टी में कितने मालदार हैं?

एडीआर की रिपोर्ट में 1 करोड़ रुपये या उससे अधिक की संपत्ति वाले प्रत्याशियों को अमीर उम्मीदवारों की श्रेणी में रखा गया है. विश्लेषण के अनुसार कुल 2534 उम्मीदवारों में से 727 (28.68%) उम्मीदवार धनवान कैंडिडेट की लिस्ट में हैं. कांग्रेस (Congress) के 230 में 196 (86%), बीजेपी (BJP) के 230 में से 200 (87%), बीएसपी (BSP) के 181 में से 54 (30%), सपा ( Samajwadi Party) के 71 में से 22 (31%), आम आदमी पार्टी (AAP) के 66 में से 39 (59%), गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के 37 में से 11(29.7%), सीपीआई के 9 में से 2 (22%), सीपीएम के 4 में से 1 (25%), एआईएमआईएम के 4 में से 2 (50%), अन्य के 535 में से 51 (9.5%) और निर्दलीय 1167 उम्मीदवारों में से 149 (12.76%) प्रत्याशी अमीर हैं.

 

किस पार्टी में कितने दागदार हैं?

एडीआर की रिपोर्ट आपराधिक मामले प्रत्याशियों (Criminal Cases Candidates) का भी विश्लेषण किया गया है. अमीर उम्मीदवारों की श्रेणी में रखा गया है. विश्लेषण के अनुसार कुल 2534 उम्मीदवारों में से 472 (18.62%) उम्मीदवार दागी कैंडिडेट की लिस्ट में हैं. कांग्रेस के 230 में 121 (52.6%), बीजेपी के 230 में से 65 (28.2%), बीएसपी (बहुजन समाज पार्टी) के 181 में से 22 (12.15%), सपा (समाजवादी पार्टी) के 71 में से 23 (32.39%), आम आदमी पार्टी (AAP) के 66 में से 26 (39.39%), गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के 37 में से 9 (24.32%), सीपीआई के 9 में से 1 (11.11%), सीपीएम के 4 में से 1 (25%), एआईएमआईएम के 4 में से 2 (50%), अन्य के 535 में से 68 (12.71%) और निर्दलीय 1167 उम्मीदवारों में से 134 (11.48%) प्रत्याशी अमीर हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button