श्योपुर
मालवा क्षेत्र में हो रही बारिश का असर श्योपुर क्षेत्र की नदियों पर दिखाई दे रहा है। मालवा क्षेत्र में हो रही बारिश की वजह से पार्वती नदी उफान पर आ गई है। इस वजह से शनिवार रात 9 बजे से श्योपुर कोटा मार्ग पर बनी पुलिया पर पानी ढाई फीट ऊपर चल रहा है। सुबह तक पुलिया पर छह फीट पानी हो गया था। इससे श्योपुर कोटा मार्ग पर आवागमन बंद है। हालांकि पार्वती नदी का जल स्तर लगातार घट रहा है। लेकिन अभी भी कोटा मार्ग बंद है।
उल्लेखनीय है कि मालवा अंचल में पिछले कई दिनाें से हुई बारिश का पानी अंचल की नदियों में भी आना शुरू हो गया है। हालांकि मालवा क्षेत्र का अधिकर पानी चंबल में जाता है। ऐसे में चंबल का जलस्तर भी बढ़ा है। लेकिन चंबल पर अधिक असर दिखाई नहीं दिया। लेकिन पार्वती का जलस्तर बढ़ने से श्योपुर कोटा मार्ग बंद हो गया।
मालवा क्षेत्र में हो रही बारिश से पार्वती नदी उफान पर आ गई है। इस सीजन में दूसरी बार पार्वती नदी का जलस्तर बड़ा है। जिससे राहत से ही श्योपुर- कोटा मार्ग बंद है। लेकिन अब धीरे-धीरे पार्वती का जलस्तर घट रहा है। आज भी बंद श्योपुर-कोटा मार्ग बंद रहेगा।