बिज़नेस

टमाटर के दाम घटने से शाकाहारी, मांसाहारी थाली की कीमतों में गिरावट : रिपोर्ट

मुंबई
टमाटर की गिरती कीमतों के चलते भारत में शाकाहारी और मांसाहारी (नॉन वेज) थालियों की कीमत में सितंबर में मासिक आधार पर गिरावट आई है।  जारी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई।

क्रिसिल मार्केट इंटेलिजेंस एंड एनालिटिक्स के भोजन की थाली की लागत के मासिक संकेतक में रोटी चावल दर (आरआरआर) के अनुसार, सितंबर में शाकाहारी और मांसाहारी थाली की कीमत पिछले महीने की तुलना में क्रमश 17 प्रतिशत और नौ प्रतिशत की गिरावट आई।

टमाटर की कीमत मासिक आधार पर 62 प्रतिशत घटकर सितंबर में 39 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। अगस्त में टमाटर 102 रुपये प्रति किलोग्राम पर था। यह थाली की कीमतों में गिरावट का एक प्रमुख कारण है।

रिपोर्ट के अनुसार, सालाना आधार पर सितंबर में शाकाहारी थाली की कीमत में एक प्रतिशत की मामूली गिरावट आई है। वहीं गेहूं और पाम तेल की ऊंची कीमतों के कारण मांसाहारी थाली की कीमत में 0.65 प्रतिशत की मामूली वृद्धि हुई।

रिपोर्ट में बताया गया कि सितंबर में प्याज की कीमतें मासिक आधार 12 प्रतिशत बढ़ीं और इसके इस पर ही स्थिर रहने की संभावना है क्योंकि 2023 में खरीफ का उत्पादन कम रहने के आसार हैं।

ईंधन के दाम का शाकाहारी और मांसाहारी थालियों की कुल लागत में क्रमश 14 प्रतिशत और आठ प्रतिशत योगदान रहता है। इसमें सितंबर में क्रमिक रूप से 18 प्रतिशत की गिरावट आई, क्योंकि 14.2 किलोग्राम एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,103 रुपये से घटकर 903 रुपये हो गई।

भेल ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिये 88 करोड़ रुपये का अंतिम लाभांश दिया

नई दिल्ली
 सार्वजनिक क्षेत्र की इंजीनियरिंग कंपनी भेल ने बीते वित्त वर्ष 2022-23 के लिये अंतिम लाभांश के रूप में 88 करोड़ रुपये का भुगतान किया है।

कंपनी ने  शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि भेल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नलिन सिंघल ने अंतिम लाभांश का 88 करोड़ रुपये का चेक केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री महेन्द्र नाथ पांडेय को सौंपा। यह लाभांश सरकार की कंपनी में 63.17 प्रतिशत हिस्सेदारी के एवज में दिया गया है। कंपनी ने शेयरधारकों को 2022-23 के लिये कुल 139 करोड़ रुपये से अधिक का लाभांश दिया है।

बीसीएल इंडस्ट्रीज शेयरों को 1:10 के अनुपात में करेगी विभाजित

नई दिल्ली
 बीसीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बोर्ड ने कंपनी के शेयरों को 1:10 के अनुपात में विभाजित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

कंपनी की ओर से  जारी एक बयान के अनुसार, प्रत्येक शेयर को 10 अलग-अलग शेयरों में विभाजित करने के लिए 27 अक्टूबर की तारीख तय की गई है।

बयान के अनुसार, ‘‘कंपनी के निदेशक मंडल ने प्रत्येक एक इक्विटी शेयर को 10 इक्विटी शेयर में उप-विभाजन के मकसद से 27 अक्टूबर (शुक्रवार) की तारीख तय करने के आवश्यक प्रस्ताव को पारित कर दिया है।'' प्रत्येक शेयर का वर्तमान अंकित मूल्य 10 रुपये है और विभाजन के बाद प्रत्येक शेयर का नया मूल्य एक रुपये होगा।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button