भोपालमध्य प्रदेश

प्रशासन में जियो विजन के उपयोग पर सेमिनार

भोपाल

एमपीएसईडीसी, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के सहयोग से मध्यप्रदेश में प्रशासन में जियो विजन के उपयोग के लिये एक दिवसीय सेमिनार आयोजित की गई। प्रायोजक ईएसआरई इंडिया कंपनी थी।

कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एससीआरबी चंचल शेखर ने मुख्य अतिथि के रूप में पुलिसिंग में जीआईएस के उपयोग पर बहुत ही ज्ञानपूर्ण जानकारी साझा की तथा प्रबंध संचालक एमपीएसईडीसी अभिजीत अग्रवाल ने दूरदर्शी दृष्टिकोण साझा किया। उन्होंने सरकारी सेवाओं की बेहतर योजना और तेजी से वितरण के लिए Geospatial Technology का उपयोग कैसे किया जा सकता है पर प्रकाश डाला। मध्यप्रदेश के सभी जिलों में GIS Cadre निर्माण किए जाने पर भी चर्चा की गई। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक शेखर ने भी GIS Cadre का भरपूर उपयोग मध्यप्रदेश पुलिसिंग में किए जाने की आवश्यकता बतायी।

उप सचिव सूचना एवं प्रौद्योगिकी बीएस अन्निगेरी, परियोजना निदेशक आदित्य सिंह, केएल मीना ने शासन के लिए Geospatial Technology के उपयोग पर अपने विचार व्यक्त किए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button