भोपालमध्य प्रदेश

राज्य स्तरीय मोगली उत्सव

राज्य स्तरीय मोगली उत्सव

जंगल सफारी भ्रमण और वन्य जीवों को देखकर बच्चे हुए खुश

भोपाल
पेंच नेशनल पार्क सिवनी में राज्य स्तरीय मोगली उत्सव के दूसरे दिन स्कूल के बच्चों ने जंगल सफारी के दौरान वन का भ्रमण किया और वन्य जीवों को देखा। उनके साथ वन विभाग के गाइड और शिक्षक भी साथ थे। स्कूल शिक्षा विभाग प्रतिवर्ष वन विभाग के साथ मिलकर मोगली उत्सव का आयोजन करता है।

बच्चों के सर्वांगीण विकास, वन, पर्यावरण, वन्य-जीव संरक्षण की जानकारी बच्चों को देना इस कार्यक्रम का उद्देश्य है। मोगली उत्सव में बच्चों की चित्रकला, प्रश्न-मंच और सांस्कृतिक क्षेत्र से जुड़ी गतिविधियाँ भी करायी जाती हैं।

शुभारंभ समारोह

मोगली उत्सव का शुभारंभ सोमवार को हुआ। सिवनी विधायक दिनेश राय ने प्रात: 5 बजे हरी झण्डी दिखाकर प्रदेश के सभी जिलों से आये मोगली मित्र बच्चों को सफारी के लिये रवाना किया। समारोह में 242 बच्चे, 58 शिक्षक और 12 स्वयंसेवी कार्यकर्ता सहभागिता कर रहे हैं। बच्चों को इस दौरान जैव-विविधता की भी जानकारी दी गयी।

पुरस्कृत होंगे बच्चे

विभिन्न प्रतियोगिता में शामिल होने वाले बच्चे श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिये पुरस्कृत किये जायेंगे। प्रदेश में मोगली उत्सव की शुरूआत शाला स्तर, विकासखण्ड स्तर और जिला स्तर पर होती है। कार्यक्रम में 55 जिलों से आये विद्यार्थी एवं शिक्षक अपनी सक्रिय सहभागिता कर रहे हैं। मोगली उत्सव में राज्य जैव-विविधता बोर्ड, पर्यावरण नियोजन समन्वय एवं संगठन (एप्को), स्काउट गाइड और मध्यप्रदेश पाठ्य-पुस्तक निगम आयोजन में मदद करते हैं।

पर्यावरण क्विज प्रतियोगिता एवं मिशन लाइफ आधारित लघु प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कनिष्ठ वर्ग एवं वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम 5 जिलों के 2-2 प्रतिभागियों का चयन किया गया। चयनित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों के लिये मल्टी-मीडिया क्विज का आयोजन भी किया गया, जिसमें पर्यावरण संरक्षण, जलवायु परिवर्तन, ओजोन संरक्षण, प्रदूषण जैसे महत्वपूर्ण विषय पर रोचक प्रश्नों के माध्यम से विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दी। सभी विजयी विद्यार्थियों को एप्को भोपाल द्वारा ऊर्जा दक्ष सोलर उत्पाद, जिसमें सोलर लालटेन, लैम्प एवं टेबल लैम्प, सोलर पैनल चार्जिंग दिये गये। जनजाति समुदाय द्वारा निर्मित उत्पादों को बढ़ावा देने के लिये पुरस्कार और प्रमाण-पत्र दिये गये।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button